27 October Current Affairs.
- हर वर्ष 26 अक्टूबर को ‘राष्ट्रीय कद्दू दिवस’ (National Pumpkin Day) मनाया जाता है।
Every year on October 26, National Pumpkin Day is celebrated.
2.मलेशिया में, सुल्तान जोहोर कप हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और ग्रेट ब्रिटेन के बीच खेला जाएगा।
In Malaysia, the final match of the Sultan Johor Cup hockey tournament will be played between Australia and Great Britain.
3.छत्तीसगढ़ की हीराबाई झरेका बघेल को 2023 के राष्ट्रीय हस्तशिल्प पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है।
Heera Bai Jhareka Baghel from Chhattisgarh has been selected for the 2023 National Handicrafts Award.
- केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नई दिल्ली में वायु गुणवत्ता को “खराब” श्रेणी में रखा है।
The Central Pollution Control Board has categorized air quality in New Delhi as “poor”.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 अक्टूबर को सुबह 11 बजे ‘मन की बात’ कार्यक्रम में अपने विचार साझा करेंगे।
Prime Minister Narendra Modi will share his thoughts in the ‘Mann Ki Baat’ program on October 27 at 11 AM.
6.प्रख्यात भौतिक विज्ञानी रोहिणी मधुसूदन गोडबोले का 71 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
Renowned physicist Rohini Madhusudan Godbole passed away at the age of 71.
- इंडिया AI और मेटा ने जोधपुर के IIT में सेंटर फॉर जनरेटिव एआई स्थापित करने की घोषणा की है।
India AI and Meta have announced the establishment of a Center for Generative AI at IIT Jodhpur.
8.यूरोपीय निवेश बैंक ने बेंगलुरु उपनगरीय रेलवे को 2800 करोड़ रुपये का ऋण देने की घोषणा की है।
The European Investment Bank has announced a loan of ₹2,800 crore for the Bengaluru suburban railway.
- वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने 25 अक्टूबर को नई दिल्ली में जर्मन बिजनेस के 18वें एशिया प्रशांत सम्मेलन का उद्घाटन किया है।
Union Minister of Commerce and Industry Piyush Goyal inaugurated the 18th Asia-Pacific Conference for German business in New Delhi on October 25.
- ‘प्रवासी परिचय-2024’ में 13 प्रतिभाशाली भारतीय महिला कलाकार सऊदी अरब की राजधानी रियाद स्थित भारतीय दूतावास में प्रदर्शन करेंगी।
In ‘Pravasi Parichay-2024’, 13 talented Indian female artists will showcase their work at the Indian Embassy in Riyadh, Saudi Arabia.
27 October Current Affairs MCQ
- हाल ही में किस राज्य में पहले ड्राई पोर्ट का उद्धाटन किया गया है?
In which state has the first dry port been inaugurated recently?*
- उत्तराखंड Uttarakhand
- गुजरात Gujarat
- बिहार Bihar
- राजस्थान Rajasthan
Ans C
- हाल ही में एयरबस ने कहां अपने नए मुख्यालय और प्रशिक्षण केंद्र का उद्धाटन किया है?
Where has Airbus recently inaugurated its new headquarters and training center?*
- भारत India
- दक्षिण एशिया South Asia
- उपर्युक्त दोनों Both of the above
- इनमे से कोई नहीं None of these
Ans C
- Recently __ and NVIDIA have partnered to create AI infrastructure in India?
हाल ही में __ और एनवीडिया ने भारत में एआई इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए साझेदारी की हैं?
- अडानी Adani
- माइक्रोसॉफ्ट Microsoft
- रिलायंस Reliance
- इनमे से कोई नहीं None Of These
Ans C
- Recently the Asian Development Bank (ADB) has approved a loan of US $ 434.25 million for how many MW solar plants in Assam?
हाल ही में एशियाई विकास बैंक (ADB) ने असम में कितने मेगावाट सौर संयंत्र के लिए 434.25 मिलियन अमेरिकी डॉलर का ऋण देने की मंजूरी दी है?
- 450 MW
- 500 MW
- 545 MW
- 625 MW
Ans B
- Recently Government e-Marketplace has signed MoU with which state to adopt GEM?
हाल ही में सरकारी ई-मार्केटप्लेस ने GEM को अपनाने के लिए किस राज्य के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया हैं?
- सिक्किम Sikkim
- मेघालय Meghalaya
- नागालैंड Nagaland
- नई दिल्ली New Delhi
Ans A
- Recently, the Union Cabinet has approved venture capital fund of how many crore rupees for the space sector?
हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अंतरिक्ष क्षेत्र के लिए कितने करोड़ रुपये के उद्यम पूंजी कोष को मंजूरी दी हैं?
- 800 करोड़ रुपये 800 Crores Rupees
- 1000 करोड़ रुपये 1000 Crores Rupees
- 1200 करोड़ रुपये 1200 Crores Rupees
- 1400 करोड़ रुपये 1400 Crores Rupees
Ans B
- In which national park has the Asiatic golden cat been seen recently?
हाल ही में किस राष्ट्रीय उद्यान में एशियाई सुनहरी बिल्ली देखी गयी है?
- हेमिस राष्ट्रीय उद्यान Hemis National Park
- दुधवा राष्ट्रीय उद्यान Dudhva National Park
- काज़ीरंगा राष्ट्रीय उद्यान Kajirangaa National Park
- मानस राष्ट्रीय उद्यान Manas National Park
Ans D
- Recently in which ocean has the Indian Navy and the German Navy completed the first Maritime Partnership Exercise (MPX)?
हाल ही में किस महासागर में भारतीय नौसेना और जर्मन नौसेना ने पहला समुद्री साझेदारी अभ्यास (MPX) पूरा किया है?
- हिन्द महासागर Hind Ocean
- प्रशांत महासागर Pacific Ocean
- आर्कटिक महासागर Arctic Ocean
- अटलांटिक महासागर Atlantic Ocean
Ans A
- In which of the following states will ‘International Gita Mahotsav’ be celebrated?
निम्नलिखित में से किस राज्य में ‘अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव’ मनाया जायेगा?
- मध्य प्रदेश Madhya Pradesh
- बिहार Bihar
- असम Assam
- हरियाणा Haryana
Ans D
- Recently the European Investment Bank has announced to provide a loan of how many crore rupees to Bengaluru Suburban Railway?
हाल ही में यूरोपीय निवेश बैंक ने बेंगलुरु उपनगरीय रेलवे को कितने करोड़ रुपये का ऋण प्रदान करने की घोषणा की है?
- 800 करोड़ 800 Crores
- 1,800 करोड़ 1800 Crores
- 2,800 करोड़ 2800 Crores
- 3,800 करोड़ 3800 Crores
Ans C
- Recently which has become the first port in India to implement ‘Green Ship Incentive’ under Environment Ship Index (ESI)?
हाल ही में कौन पर्यावरण जहाज सूचकांक (ESI) के तहत ‘ग्रीन शिप प्रोत्साहन’ को लागू करने वाला भारत का पहला बंदरगाह बन गया है?
- कोचीन बंदरगाह Cochin Port
- न्यू मैंगलोर बंदरगाह New Manglore Port
- मोरमुगाओ बंदरगाह Mormogua Port
- जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह Jawaharlal Nehru Port
Ans C
- Where recently has NTPC and the Indian Army planned to supply 24×7 electricity using green hydrogen?
हाल ही में कहां NTPC और भारतीय सेना ने ग्रीन हाइड्रोजन का उपयोग करके चौबीसों घंटे बिजली आपूर्ति करने की योजना बनाई हैं?
- महाराष्ट्र Maharashtra
- लद्दाख Ladakh
- तमिलनाडु Tamilnadu
- कर्नाटक Karnataka
Ans B
- What position has the Indian men’s football team reached in the latest FIFA rankings released recently?
हाल ही में जारी गई नवीनतम FIFA रैंकिंग में भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम किस स्थान पर पहुंच गई है?
A.100वें 100th
- 105वें 105th
- 115वें 115th
- 125वें 125th
Ans D
- The ___ episode of this program is ‘Mann Ki Baat Programme’ broadcast by Prime Minister Narendra Modi on All India Radio on October 27.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 27 अक्टूबर को आकाशवाणी से प्रसारित ‘मन की बात प्रोग्राम’ इस कार्यक्रम की___ कड़ी है।
- 101 वीं 101th
- 105वीं 105th
- 115वीं 115th
- 125वीं 125th
Ans C
- According to the recent decision given by the Supreme Court, who has the power to impose tax on ‘industrial’ liquor?
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्णय के अनुसार ‘औद्योगिक’ शराब पर कर लगाने की शक्ति किसके पास है?
- केंद्र सरकार Central Govt
- राज्य सरकार State Government
- केन्द्र और राज्य सरकार दोनों Both Of Central And State Government
- किसी के पास नहीं No one has