24 Oct Current Affairs 2024
24 October 2024 Current Affairs in English & Hindi
➼ Every year on 23 October, ‘Mole Day’ (Mole Day 2024) is celebrated all over the world.
प्रतिवर्ष 23 अक्टूबर को दुनियाभर में ‘मोल दिवस’ मनाया जाता है।
➼ Prime Minister Narendra Modi will hold bilateral talks with Chinese President Xi Jinping on the sidelines of the BRICS Summit in Kazan, Russia on October 23.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अक्टूबर को रूस के कज़ान में ब्रिक्स सम्मेलन के अवसर पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।
➼ Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) has launched seven new services aimed at revolutionising digital security.
‘भारत संचार निगम लिमिटेड’ (BSNL) ने डिजिटल सुरक्षा को बढ़ाने में क्रांति लाने के उद्देश्य से सात नई सेवाएं लॉन्च की है।
➼ The much-awaited hockey series between India and Germany will begin from October 23 at the ‘ Major Dhyan Chand National Stadium’ in New Delhi.
भारत और जर्मनी के बीच बहुप्रतीक्षित हॉकी श्रृंखला की शुरुआत 23 अक्टूबर से नई दिल्ली के ‘मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम’ में शुरू होगी।
➼ Recently, India and Pakistan have agreed to extend the period of ‘ Shri Kartarpur Sahib Corridor’ agreement for five years.
हाल ही में भारत और पाकिस्तान ने ‘श्री करतारपुर साहिब गलियारा’ समझौते की अवधि पांच वर्ष के लिए बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की है।
➼ Registration for the ‘International Film Festival of India – 2024’ has started from 23 October. Let us tell you that the 55th film festival will be held in Goa from 20 to 28 November this year.
‘भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव- 2024’ के लिए पंजीकरण 23 अक्टूबर से शुरू हुआ है। बता दें कि 55वां फिल्मोत्सव इस वर्ष 20 से 28 नवंबर के बीच गोवा में आयोजित किया जाएगा।
➼ In the ‘Vienna Tennis Open’, the pair of India’s Rohan Bopanna and Australia’s Matthew Ebden entered the men’s doubles quarter-finals by defeating the pair of Netherlands’ Robin Haase and Germany’s Alexander Zverev.
‘वियना टेनिस ओपन’ में भारत के रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन की जोड़ी ने नीदरलैंड्स के रोबिन हासे और जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्यूरेव की जोड़ी को हराकर पुरुषों के डबल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है।
➼ Union Communications Minister Jyotiraditya Scindia launched the ‘ International Incoming Spoofed Call Prevention System’ in New Delhi on 22 October. The purpose of this system is to identify and block fake calls coming from abroad.
केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 22 अक्टूबर को नई दिल्ली में ‘अंतर्राष्ट्रीय इनकमिंग स्पूफ्ड कॉल रोकथाम प्रणाली’ का शुभारंभ किया है। इस प्रणाली का उद्देश्य विदेशों से आने वाली फर्जी कॉल्स की पहचान और ब्लॉक करना है।
➼ ‘Uttar Pradesh’ has secured second position in the country for excellent work in water management and conservation in the 5th National Water Awards ceremony .
5वें राष्ट्रीय जल पुरस्कार समारोह में जल प्रबंधन और संरक्षण में उत्कृष्ट कार्य के लिए ‘उत्तर प्रदेश’ ने देश में दूसरा स्थान हासिल किया है।
➼ In view of the increasing air pollution in Delhi and the National Capital Region (NCR), Phase 2 of the Graded Response Action Plan (GRAP) has been implemented in the entire capital region from October 22.
दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए 22 अक्टूबर से पूरे राजधानी क्षेत्र में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के चरण 2 को लागू किया गया है।
➼ The 3rd edition of the Indian Navy’s Naval Innovation and Indigenisation Seminar, ‘ Swavalamban: 2024’ will be held on 28th and 29th of this month in New Delhi.
भारतीय नौसेना के नौसेना नवाचार और स्वदेशीकरण सेमिनार का तीसरा संस्करण, ‘स्वावलंबनः 2024’ इस महीने की 28 और 29 तारीख को नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।
➼ The festival ‘Phool Walon Ki Sair’, a symbol of culture and unity, has been launched in the capital Delhi.
राजधानी दिल्ली में संस्कृति और एकता का प्रतीक ‘फूल वालों की सैर‘ (Phool Walon Ki Sair) उत्सव का शुभारंभ हुआ है।
➼ India on 22 October sent the first consignment of 300 tonnes of medicines and food items as humanitarian assistance to the people of Palestine .
भारत ने ‘फ़िलिस्तीन’ के लोगों के लिए मानवीय सहायता के रूप में 22 अक्टूबर को 300 टन औषधि और खाद्य पदार्थ की पहली खेप भेजी है।
24 October Current Affairs In Bilingual
1. To help which of the following, ‘Sathi Portal 2024’ has been launched?
निम्नलिखित में से किसकी सहायता के लिए ‘साथी पोर्टल 2024’ को लॉन्च किया गया है?
A. महिलाओ Women
B. वृद्धों Old People
C. छात्रो Students
D. दिव्यांगों Disabled
Ans C
2. Recently, due to increasing level of pollution in Delhi and NCR, Phase 2 of GRAP has been implemented?
हाल ही में दिल्ली और NCR में किस प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण ग्रैप के चरण 2 को लागू किया गया है?
A. ध्वनि प्रदूषण Sound Pollution
B. वायु प्रदूषण Air Pollution
C. जल प्रदूषण Water Pollution
D. इनमे से कोई नहीं None of these
Ans B
3. Recently, which state has secured second position in the country for excellent work in water management and conservation?
हाल ही में जल प्रबंधन और संरक्षण में उत्कृष्ट कार्य के लिए किस राज्य ने देश में दूसरा स्थान हासिल किया है?
A. तमिलनाडु Tamilnadu
B. उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh
C. महाराष्ट्र Maharashtra
D. गुजरात Gujarat
Ans B
4. Recently ___ anniversary of Namo Bharat train operation has been celebrated in New Delhi.
हाल ही में नमो भारत ट्रेन संचालन की ___ वर्षगांठ नई दिल्ली में मनायी गयी है।
A. पहली First
B. दूसरी Second
C. तीसरी Third
D. चौथी Fourth
Ans A
5. Where has Union Labor Minister Mansukh Mandaviya recently launched ‘e-Shram – One Stop Solution’?
हाल ही में केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने कहां ‘ई-श्रम- वन स्टॉप सॉल्यूशन’ का शुभारंभ किया है?
A. महाराष्ट्र Maharashtra
B. केरल Kerala
C. गुजरात Gujarat
D. नई दिल्ली New Delhi
Ans D
6. According to RBI, what percent is India’s GDP growth likely to be in 2024-25?
RBI के अनुसार, भारत की जीडीपी वृद्धि 2024-25 में कितने प्रतिशत रहने की संभावना है?
A. 5.8%
B. 6.2%
C. 7.2%
D. 7.8%
Ans C
7. Where has the ‘Phool Walon Ki Sair’ festival been started recently?
हाल ही में कहां ‘फूल वालों की सैर‘ उत्सव का शुभारंभ हुआ है?
A. दिल्ली New Delhi
B. उत्तराखंड Uttarakhand
C. सिक्किम Sikkim
D. महाराष्ट्र Maharashtra
Ans A
8. Recently, India has sent the first consignment of 300 tonnes of medicines and food items to which country?
हाल ही में भारत ने किस देश में 300 टन औषधि और खाद्य पदार्थ की पहली खेप भेजी है?
A. इंडोनेशिया Indonesia
B. अफगानिस्तान Afghanistan
C. चीन Chinese
D. फ़िलिस्तीन Filistine
Ans D
9. Recently the hockey series between India and which country has started at Major Dhyan Chand National Stadium?
हाल ही में भारत और किस देश के बीच हॉकी श्रृंखला की शुरुआत मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में हुआ है?
A. जर्मनी Germany
B. फ्रांस France
C. न्यूज़ीलैंड Newzealand
D. कनाडा Canada
Ans A
10. How many new services has recently been launched by ‘BSNL’ with the aim of revolutionizing digital security?
हाल ही में ‘BSNL’ ने डिजिटल सुरक्षा को बढ़ाने में क्रांति लाने के उद्देश्य से कितनी नई सेवाएं लॉन्च की है?
A. 04
B. 05
C. 06
D. 07
Ans D
11. What position has India achieved in the recently released World Economic Freedom (EFW) Report, 2024?
हाल ही में जारी विश्व आर्थिक स्वतंत्रता (EFW) रिपोर्ट, 2024 में भारत ने कौन–सा स्थान प्राप्त किया है?
A. 24वां 24th
B. 34वां 34th
C. 44वां 44th
D. 84वां 84th
Ans D
12. Recently who has been honored with the ‘Excellence in Distributed Workforce Management’ award?
हाल ही में किसे ‘डिस्ट्रीब्यूटेड वर्कफोर्स प्रबंधन में उत्कृष्टता’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
A. SAIL
B. GAIL
C. BHEL
D. HAL
Ans A
13. Recently, which state government has announced to make a law to increase the delivery rate?
हाल ही में किस राज्य सरकार ने प्रसव दर बढ़ाने के लिए कानून बनाने की घोषणा की है?
A. ओड़िशा Odisha
B. सिक्किम Sikkim
C. गोवा Goa
D. मेघालय Meghalaya
Ans A
14. Recently, which country’s PM Tshering Tobgay traveled in a hydrogen bus in Delhi with Union Minister Hardeep Singh Puri?
हाल ही में किस देश के पीएम शेरिंग तोबगे ने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के साथ दिल्ली में हाइड्रोजन बस में यात्रा की है?
A. भूटान Bhutan
B. नेपाल Nepal
C. मालदीव Maldives
D. श्रीलंका Shri Lanka
Ans A
15. Recently, the fourth nuclear submarine S-4 of Arihant class has been launched in ___, India.
हाल ही में भारत के _____में अरिहंत श्रेणी की चौथी परमाणु पनडुब्बी एस-4 लॉन्च की गई है।
A. गोवा Goa
B. चेन्नई Chennai
C. मुंबई Mumbai
D. विशाखापट्टनम Vishakhapatnam
Ans D
Click Here to Visit www.mygovnaukari.com For All Information in Single Click, for example, Latest Notification, All Exam Study material like Syllabus and Exam Criteria, Current Affairs, Government Examination Result, , (Police Bharati Question Answer Paper :2023-2024)Card, Study Video, Gk, latest Government Job and Free online test series/Free mock test series.